जम्मू-कश्मीर : भाजपा नेताओं ने कश्मीरी पंडित के आवास का दौरा किया

जम्मू-कश्मीर : भाजपा नेताओं ने कश्मीरी पंडित के आवास का दौरा किया

जम्मू-कश्मीर : भाजपा नेताओं ने कश्मीरी पंडित के आवास का दौरा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: October 19, 2022 12:32 am IST

जम्मू, 18 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने अपनी पार्टी के सहयोगी और पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता के साथ मंगलवार को जम्मू में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट के आवास का दौरा किया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

भट की दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में उनके पैतृक आवास के बाहर आतंकवादियों ने शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि रैना और गुप्ता ने जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित मुथी में भट के आवास का दौरा किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। रैना ने कहा कि परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

 ⁠

भाषा गोला पारुल

पारुल


लेखक के बारे में