झारखंड पंचायत चुनाव: चौथे और अंतिम चरण में 69 प्रतिशत मतदान |

झारखंड पंचायत चुनाव: चौथे और अंतिम चरण में 69 प्रतिशत मतदान

झारखंड पंचायत चुनाव: चौथे और अंतिम चरण में 69 प्रतिशत मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : May 28, 2022/12:33 am IST

रांची, 27 मई (भाषा) झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण में आज 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में शांतिपूर्वक 68.99 प्रतिशत मतदान हुआ। चौथे चरण की मतगणना 31 मई को होगी।

राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने कहा कि राज्य के 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों के लिए कुल 68.99 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रवक्ता ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड पंचायत चुनाव के लिए अब मतदान संपन्न हो गये हैं। राज्य में चारों चरणों में हुए पंचायत चुनाव में कुल 69.64 प्रतिशत मतदान हुए।

आज हुए चौथे और अंतिम चरण के मतदान में 68.99 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

भाषा, संवाद, इन्दु संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers