जितेन्द्र सिंह ने शुरू किया महीने भर का स्वच्छता अभियान, सरकारी परिसरों पर ध्यान केंद्रित |

जितेन्द्र सिंह ने शुरू किया महीने भर का स्वच्छता अभियान, सरकारी परिसरों पर ध्यान केंद्रित

जितेन्द्र सिंह ने शुरू किया महीने भर का स्वच्छता अभियान, सरकारी परिसरों पर ध्यान केंद्रित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : October 2, 2022/9:46 pm IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्वच्छता को ध्यान में रखकर रविवार को यहां एक विशेष अभियान की शुरुआत की, जिसमें सरकारी विभागों में कबाड़ के निपटान और लंबित मामलों को कम करने पर ध्यान दिया जाएगा।

सिंह ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के ई-कचरे का निपटान करके अभियान की शुरुआत की और इसके बाद कार्यालय का निरीक्षण किया।

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि गांधी जयंती पर दो से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष अभियान का उद्देश्य जनता की शिकायतों, संसद सदस्यों, राज्य सरकारों, अंतर-मंत्रालयी परामर्श और संसदीय सदस्यों के संदर्भों का समय पर और प्रभावी निपटारा तथा कबाड़ का निपटान भी शामिल है।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मंत्री ने कहा कि अब तक भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाने के लिए 67,000 से अधिक स्थलों की पहचान की गई है।

सचिव, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), राधा चौहान और सचिव डीएआरपीजी, वी श्रीनिवास सहित अन्य लोग उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

भाषा सुरेश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)