जेएनयू आंबेडकर पीठ की स्थापना करेगा |

जेएनयू आंबेडकर पीठ की स्थापना करेगा

जेएनयू आंबेडकर पीठ की स्थापना करेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : April 23, 2022/9:41 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) जल्दी ही डॉक्टर बी आर आंबेडकर केंद्र और पीठ की स्थापना करेगा जो ‘सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक असमानताओं’’ को मिटाने पर अनुसंधान/अध्ययन करेंगे।

जेएनयू और सामाजिक न्याय मंत्रालय के डॉक्टर आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (डीएआईसी) के बीच हुए समझौते के तहत केंद्र और शिक्षण पीठ के गठन का फैसला लिया गया है।

जेएनयू के कुलपति शांतिश्री धुलीपदी पंडित ने शुक्रवार को डीएआईसी के निदेशक डॉक्टर विकास त्रिवेदी के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में समझौते पर हस्ताक्षर किये।

विश्वविद्यालय ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जेएनयू में अब डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर केंद्र और पीठ होगी… केन्द्र का मुख्य जोर सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक असमानताओं को मिटाने संबंधी अनुसंधान करने पर होगा।’’

भाषा अर्पणा माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers