जोधपुर: रिश्वत लेने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार | Jodhpur: Sarpanch arrested for allegedly taking bribes

जोधपुर: रिश्वत लेने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार

जोधपुर: रिश्वत लेने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : March 11, 2021/1:10 pm IST

जोधपुर, 11 मार्च (भाषा) राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार को जोधपुर के पास स्थित एक गांव के सरपंच को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

आरोपी ने अपने ग्राम परिषद को भ्रष्टाचार मुक्त करने का वादा करके पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की थी।

एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक, सरपंच को गांव के एक ट्यूबवैल पर पंप संचालक की पुन: तैनाती के एवज में शिकायतकर्ता से कथित रूप से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

एसीबी अधिकारियों को आरोपी के घर से अफीम भी बरामद हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

एसीबी के एएसपी भोपाल सिंह लखावत ने कहा कि शिकायतकर्ता देवाराम को जनता जल योजना के तहत जुलाई 2018 में गांव के श्मशान मैदान पर लगे ट्यूबवैल पर पंप संचालक के तौर पर अस्थायी तौर पर नियुक्ति दी गई थी।

उन्होंने कहा, ” उसकी सेवाएं 2020 में खत्म कर दी गई थीं। ऐसे में उसने जोधपुर के पास स्थित कनोडिया पुरोहितन के सरपंच संघ सिंह राजपुरोहित से पुन: नियुक्ति का अनुरोध किया था।”

लखावत ने कहा कि देवाराम ने सरपंच के खिलाफ एसीबी को शिकायत दी थी।

उन्होंने कहा कि एसीबी ने देवाराम को 10 हजार रुपये देकर बृहस्पतिवार सुबह आरोपी सरपंच के घर भेजा। सरपंच ने शिकायतकर्ता से घूस की रकम लेकर अपने बिस्तर के तकिया के नीचे रख ली।

अधिकारी ने कहा कि एसीबी के अधिकारियों ने छापेमारी कर सरपंच को रिश्वत की रकम के साथ दबोच लिया।

भाषा शफीक शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)