कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज, 4.8 करोड़ नकद जब्त |

कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज, 4.8 करोड़ नकद जब्त

कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज, 4.8 करोड़ नकद जब्त

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 12:28 PM IST, Published Date : April 26, 2024/12:28 pm IST

बेंगलुरु, 26 अप्रैल (भाषा) निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि रिश्वतखोरी और मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनके पास से 4.8 करोड़ नकद जब्त किए गए हैं।

आयोग ने बताया कि चिक्कबल्लापुर के उड़न दस्ते (एफएसटी) ने यह कार्रवाई की है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर कहा कि चिक्कबल्लापुर के एफएसटी ने 4.8 करोड़ नकद जब्त किए हैं।

चिक्कबल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र की राज्य निगरानी टीम ने 25 अप्रैल को भाजपा उम्मीदवार के सुधाकर के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers