कर्नाटक : भाजपा ने निर्वाचन आयोग से राज्य के मंत्री की शिकायत की |

कर्नाटक : भाजपा ने निर्वाचन आयोग से राज्य के मंत्री की शिकायत की

कर्नाटक : भाजपा ने निर्वाचन आयोग से राज्य के मंत्री की शिकायत की

:   Modified Date:  April 15, 2024 / 08:47 PM IST, Published Date : April 15, 2024/8:47 pm IST

बेंगलुरु, 15 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने सोमवार को राज्य सरकार में मंत्री डी.सुधाकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने चुनावी सभा में मुख्यमंत्री से विशेष अनुदान दिलाने का वादा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। पार्टी ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की।

भाजपा ने कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि मंत्री ने चित्रदुर्ग जिले के नायकनहट्टी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री से बात करके केंद्र से 25 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान दिलाने का वादा किया, बशर्ते लोग कांग्रेस उम्मीदवार को ‘अधिकतम वोट’ दें।

कर्नाटक में मुख्य विपक्षी और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोप लगाया, ‘‘हमें पूरी तरह आशंका है कि यह बयान मतदाताओं पर वोट देने के लिए अनुचित प्रभाव और दबाव पैदा करेगा। इसका असर लोकसभा चुनाव पर होगा।’’

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से मंत्री के खिलाफ उनके ‘‘भ्रामक, झूठे और प्रभावित करने वाले भाषण’’ के लिए कड़ी और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

भाषा धीरज वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)