कर्नाटक सरकार ने 166 सरकारी अस्पतालों में 'अग्नि सुरक्षा ऑडिट' का दिया आदेश |

कर्नाटक सरकार ने 166 सरकारी अस्पतालों में ‘अग्नि सुरक्षा ऑडिट’ का दिया आदेश

कर्नाटक सरकार ने 166 सरकारी अस्पतालों में 'अग्नि सुरक्षा ऑडिट' का दिया आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : May 8, 2022/6:22 pm IST

बेंगलुरु, आठ मई (भाषा) कर्नाटक सरकार ने रविवार को राज्य के 166 जिला और तालुक सरकारी अस्पतालों के अधिकारियों को अपने परिसरों का ”अग्नि सुरक्षा ऑडिट” करने और अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करने का निर्देश दिए।

स्वास्थ्य आयुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा, ‘राष्ट्रीय आरोग्य अभियान’ के तहत प्रत्येक अस्पताल को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाल ही में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीषण गर्मी के कारण आग लगने से संबंधित दुर्घटनाओं के मद्देनज़र ”अग्नि सुरक्षा ऑडिट” करवाने का सुझाव दिया था।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर के कार्यालय की तरफ से बयान में कहा गया है, जिन 166 अस्पतालों को ऑडिट करने का निर्देश दिया गया है, उनमें से 16 जिला अस्पताल और 150 तालुक अस्पताल हैं और स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने के लिए 21 मई तक का समय दिया गया है।

भाषा फाल्गुनी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)