कश्मीर: शोपियां में पूर्व मंत्री का वाणिज्यिक परिसर ध्वस्त किया गया |

कश्मीर: शोपियां में पूर्व मंत्री का वाणिज्यिक परिसर ध्वस्त किया गया

कश्मीर: शोपियां में पूर्व मंत्री का वाणिज्यिक परिसर ध्वस्त किया गया

:   Modified Date:  January 27, 2023 / 08:14 PM IST, Published Date : January 27, 2023/8:14 pm IST

श्रीनगर, 27 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को शोपियां जिले में एक पूर्व मंत्री के वाणिज्यिक ढांचे को ध्वस्त कर दिया।

शोपियां जिला प्रशासन ने कहा कि अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत 17 हेक्टेयर भूमि को ‘प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों’ से मुक्त कराया गया है।

प्रशासन की ओर से ट्वीट किया गया, ‘‘सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए हमारे अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत एक पूर्व समाज कल्याण मंत्री से संबंधित एक वाणिज्यिक ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।’’

इसने कहा, ‘‘हमारे नवीनतम अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों से 343 कनाल और 4 मरला सरकारी भूमि को सफलतापूर्वक मुक्त कराया गया है। हमारी सार्वजनिक भूमि को पुनः हासिल करने और उसकी रक्षा करने का अभियान जारी रहेगा।’’

बुधवार को प्रशासन ने अभियान के तहत श्रीनगर हवाई अड्डे के पास पूर्व मंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अली मोहम्मद सागर के आवासीय घर की बाहरी दीवार को गिरा दिया।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers