केसीआर की तबियत ठीक नहीं थी इसलिए वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए: जितेंद्र सिंह |

केसीआर की तबियत ठीक नहीं थी इसलिए वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए: जितेंद्र सिंह

केसीआर की तबियत ठीक नहीं थी इसलिए वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए: जितेंद्र सिंह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 28, 2022/8:25 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के मंत्री के. टी. रामा राव के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को राज्य में आयोजित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों से दूर रहने को कहा गया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, “मीडिया में आई कुछ खबरों के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बेटे ने दावा किया है कि पीएमओ ने संदेश भेजा कि श्री केसीआर को हैदराबाद में प्रधानमंत्री के कार्यकमों में भाग नहीं लेने दिया जाए। यह पूरी तरह झूठ है। ऐसा कोई संदेश प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से नहीं भेजा गया।”

मोदी ने फरवरी में हैदराबाद का दौरा किया था और दार्शनिक रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे। पिछले साल नवंबर में भारत बायोटेक कंपनी के परिसर का मोदी ने दौरा किया था और इसमें भी राव नहीं पहुंचे थे।

सिंह ने कहा, “वास्तव में तेलंगाना के मुख्यमंत्री को पांच फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होना चाहिए था जब प्रधानमंत्री हैदराबाद आए थे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचित किया था कि राव की तबियत ठीक नहीं है इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे।”

तेलंगाना के आईटी मंत्री के टी रामा राव ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुख्यमंत्री से मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को कहा था।

भाषा यश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)