तिहाड़ जेल से बाहर आए केजरीवाल, समर्थकों ने ढोल बजाकर और फूल बरसाकर किया स्वागत |

तिहाड़ जेल से बाहर आए केजरीवाल, समर्थकों ने ढोल बजाकर और फूल बरसाकर किया स्वागत

तिहाड़ जेल से बाहर आए केजरीवाल, समर्थकों ने ढोल बजाकर और फूल बरसाकर किया स्वागत

:   Modified Date:  May 10, 2024 / 08:54 PM IST, Published Date : May 10, 2024/8:54 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में एक जून तक की जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल के गेट नंबर चार से बाहर आए तो जोर-शोर से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान ढोल बजाए गए और नारेबाजी भी की गई।

केजरीवाल के घर के बाहर भी ऐसा ही नजारा था, जहां लोग उनके हिरासत से रिहा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल जैसे ही घर पहुंचे, पार्टी कार्यकर्ता पटाखे फोड़कर उनकी रिहाई का जश्न मनाने लगे।

केजरीवाल के वहां पहुंचने पर फूल बरसाने के लिए उनके आवास के प्रवेश द्वार के बाहर ‘फ्लावर ब्लोअर’ लगाकर भव्य स्वागत की तैयारी की गई थी। पार्टी कार्यकर्ता घर को फूलों से सजा रहे थे और शादी जैसा उत्सव मना रहे थे।

आप कार्यकर्ता और समर्थक तिहाड़ जेल के गेट नंबर 3 के बाहर इस उम्मीद से जमा हुए थे कि वह वहां से आएंगे।

चूंकि केजरीवाल को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्राप्त है, इसलिए रिहाई के बाद सुरक्षाकर्मी उन्हें अपने आधिकारिक काफिले में जेल नंबर 2 से बाहर ले गए। ‘आप’ नेता संदीप पाठक को उसी वाहन में बैठे देखा गया और काफिला गुजरते समय उन्होंने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया।

काफिला रोका गया और केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों की ओर हाथ हिलाया।

केजरीवाल ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा, “मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा… मुझे अंतरिम जमानत देने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और आशीर्वाद देने वाले करोड़ों लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

करीब 50 दिन न्यायिक हिरासत में रहने के बाद उन्हें रिहा किया गया है।

केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटी, मंत्रिमंडलीय सहयोगियों आतिशी, सौरभ भारद्वाज और

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आप के कई वरिष्ठ नेता उनके स्वागत के लिए जेल के बाहर मौजूद थे।

केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था।

न्यायालय की ओर से राहत मिलने के बाद केजरीवाल को जेल से बाहर आते देखने के लिए आप कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में तिहाड़ जेल के बाहर जमा थे।

इस बीच नारे लग रहे थे, “जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल जी छूट गए।”

इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आप कार्यालय पर नाच-गाकर और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)