खांडू ने केंद्र सरकार से अरुणाचल में और अधिक एएलजी के निर्माण का आग्रह किया |

खांडू ने केंद्र सरकार से अरुणाचल में और अधिक एएलजी के निर्माण का आग्रह किया

खांडू ने केंद्र सरकार से अरुणाचल में और अधिक एएलजी के निर्माण का आग्रह किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : August 5, 2021/9:15 pm IST

ईटानगर, पांच अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य की सीमा चीन से लगती है इसलिए यहां और अधिक मात्रा में ‘एडवांस लैंडिंग ग्राउंड’ (एएलजी) बनाये जाएं।

एक बयान में कहा गया कि खांडू ने लोकसभा सदस्य टी. गाओ के साथ आज नयी दिल्ली में केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि अरुणाचल के रणनीतिक महत्व को देखते हुए और अधिक एएलजी का निर्माण किया जाए।

मुख्यमंत्री ने सिंधिया से आग्रह किया कि ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट तथा लोहित के तेजू में ‘फिक्स्ड विंग’ उड़ान परिचालन प्राथमिकता के आधार पर शुरू की जाए और इस प्रकार की सेवाओं के लिए अपर सियांग के तुटिंग और शी योमी जिले के मेचूका में व्यवहार्यता निरीक्षण करवाया जाए।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)