कोटा: लापता नीट अभ्यर्थी का अभी तक कोई अता पता नहीं |

कोटा: लापता नीट अभ्यर्थी का अभी तक कोई अता पता नहीं

कोटा: लापता नीट अभ्यर्थी का अभी तक कोई अता पता नहीं

:   Modified Date:  April 28, 2024 / 09:42 PM IST, Published Date : April 28, 2024/9:42 pm IST

कोटा, 28 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के कोटा से आठ दिन पहले लापता हुई 20-वर्षीया नीट (राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा) अभ्यर्थी का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने कहा कि महिला अभ्यर्थी का पता लगाने के लिए अलग-अलग टीम भेजी गई हैं और उसकी तलाश अब भी जारी है।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी नगर की रहने वाली तृप्ति सिंह एक साल से यहां एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रही थी। वह कोटा के गोबरियाबावड़ी इलाके में एक पीजी में रहती थी।

इक्कीस अप्रैल को तृप्ति अपना कोचिंग सेंटर छोड़ने के बाद से पीजी रूम में नहीं लौटी।

पीजी के केयरटेकर की शिकायत पर 23 अप्रैल को अनंतपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने रविवार को कहा कि महिला का मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है।

भाषा सुरेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers