राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश |

राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश

राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश

:   Modified Date:  July 30, 2023 / 04:03 PM IST, Published Date : July 30, 2023/4:03 pm IST

जयपुर, 30 जुलाई (भाषा) राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई।

विभाग के मुताबिक, शनिवार सुबह 8.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे के बीच सीकर के दांतारामगढ़ में सबसे ज्यादा 17 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि नवलगढ़ में 10 सेंटीमीटर पानी बरसा।

विभाग ने बताया कि बामनवास (सवाई माधोपुर) और उदयपुरवाटी (झुंझुनू) में 10-10 सेंटीमीटर, श्रीमाधोपुर (सीकर) में नौ सेंटीमीटर, चोमू (जयपुर) और हनुमानगढ़ में सात सेंटीमीटर और अन्य जगहों पर एक से छह सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।

भाषा

कुंज पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)