केंद्रीय सहकारी बैंक एवं पैक्स के ताले टूटे, मामला दर्ज |

केंद्रीय सहकारी बैंक एवं पैक्स के ताले टूटे, मामला दर्ज

केंद्रीय सहकारी बैंक एवं पैक्स के ताले टूटे, मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : May 22, 2022/6:23 pm IST

जींद, 22 मई (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के काकडौद गांव में केंद्रीय सहकारी बैंक तथा पैक्स का ताला तोड़कर कुछ चोर शनिवार की रात अंदर घुस गए। फाइलें बिखरी हुई थी तथा नकदी सही सलामत पाए गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

उचाना थाना पुलिस ने पैक्स प्रबंधक की शिकायत पर चोरी की कोशिश व तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया है।

गांव काकडौद केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधक खजान सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात चोर बैंक तथा पैक्स का ताला तोडकर अंदर घुस गए। उन्होंने बताया कि चोरों ने कार्यालय में लगे सीसी टीवी कैमरों पर कपड़ा लगा दिया और फिर फाइलों को खंगाला। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना का उस समय पता चला जब सुबह स्टाफ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फाइलें फर्श पर बिखरी हुई थी और कैश भी सही सलामत था।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पैक्स कार्यालय की 14 अलमारियों में रखी फाइलों को भी खंगाला गया था, जो फर्श पर बिखरी हुई थी।

पुलिस ने बैंक प्रबंधक खजान सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की कोशिश तथा तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers