लोकसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर की पहचान, इसके संसाधनों को बचाने का मौका: महबूबा |

लोकसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर की पहचान, इसके संसाधनों को बचाने का मौका: महबूबा

लोकसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर की पहचान, इसके संसाधनों को बचाने का मौका: महबूबा

:   Modified Date:  April 20, 2024 / 09:17 PM IST, Published Date : April 20, 2024/9:17 pm IST

अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर), 20 अप्रैल (भाषा) पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि यह लोकसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर की पहचान की रक्षा करने और इसके संसाधनों को बचाने का मौका है।

पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने अपने अभियान के तहत दक्षिण कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक रोड शो में हिस्सा लिया।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह चुनाव सड़क निर्माण या पानी और बिजली आपूर्ति के बारे में नहीं है। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर की पहचान, इसके युवाओं और उनके सम्मान की रक्षा तथा जम्मू-कश्मीर के संसाधनों को बचाने के बारे में है।’’

महबूबा ने कहा कि पहलगाम के लोगों से उन्हें विशेष लगाव है, क्योंकि उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद उनसे स्नेह करते थे।

अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में सात मई को तीसरे चरण में मतदान होगा।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)