लोकसभा चुनाव मतदाताओं को यह बताने का अवसर कि वे अनुच्छेद 370 का निरसन खारिज करते हैं: अब्दुल्ला |

लोकसभा चुनाव मतदाताओं को यह बताने का अवसर कि वे अनुच्छेद 370 का निरसन खारिज करते हैं: अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव मतदाताओं को यह बताने का अवसर कि वे अनुच्छेद 370 का निरसन खारिज करते हैं: अब्दुल्ला

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 10:31 PM IST, Published Date : March 27, 2024/10:31 pm IST

श्रीनगर, 27 मार्च (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि संसदीय चुनाव जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए यह दिखाने का मौका है कि वे पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के निरसन और पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र के फैसले को ‘खारिज’ करते हैं।

अब्दुल्ला ने कश्मीर के बडगाम जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ आगामी आम चुनाव यह प्रदर्शित करने का अवसर देता है कि हम पांच अगस्त, 2019 को भारत द्वारा उठाये गये कदमों को खारिज करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘जब इस साल अगस्त और सितंबर में विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे’’ तब नेशनल कांफ्रेंस ‘बढ़ती जन समस्याओं’ के समाधान के वास्ते रोडमैप सामने लाएगी लेकिन यह लोकसभा चुनाव देश-दुनिया को यह दिखाने का है कि ‘‘जम्मू कश्मीर के लोगों ने पांच अगस्त, 2019 के निर्णयों को स्वीकार नहीं किया।’’

भाषा राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)