लोकायुक्त पुलिस ने मप्र में तहसीलदार को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया | Lokayukta police arrest Tehsildar in M.P. for taking bribe of Rs 1 lakh

लोकायुक्त पुलिस ने मप्र में तहसीलदार को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

लोकायुक्त पुलिस ने मप्र में तहसीलदार को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : January 20, 2021/11:52 am IST

पन्ना (मप्र) 20 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने बुधवार को पन्ना जिले के एक तहसीलदार को कथित तौर पर जमीन का मालिकाना हक बदलने और मकान बनाने की अनुमति देने के एवज में एक व्यक्ति से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त के पुलिस उपाधीक्षक राजेश खेड़े ने बताया कि पन्ना जिले के अजयगढ़ के तहसीलदार उमेश तिवारी को जमीन का मालिकाना हक बदलने और भवन निर्माण की अनुमति देने के एवज में शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद योजना बनाकर तिवारी को शासकीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर रिश्वत लेते पकड़ा गया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)