मैडागास्कर आपदा रोधी ढांचा के लिए भारत समर्थित गठबंधन में शामिल हुआ |

मैडागास्कर आपदा रोधी ढांचा के लिए भारत समर्थित गठबंधन में शामिल हुआ

मैडागास्कर आपदा रोधी ढांचा के लिए भारत समर्थित गठबंधन में शामिल हुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : April 6, 2022/10:25 pm IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) मैडागास्कर, जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए छोटे द्वीपीय देशों की मदद करने का लक्ष्य रखने वाले भारत-समर्थित आपदा रोधी ढांचा गठबंधन (सीडीआरआई) में शामिल होने वाला 30वां देश हो गया है।

अफ्रीका के दक्षिणपूर्वी तट पर स्थित मैडागास्कर में नियुक्त भारत के राजदूत अभय कुमार ने सीडीआरआई में इस द्वीपीय देश के प्रवेश करने का स्वागत किया और कहा कि यह देश को प्राकृतिक आपदाओं का मुकाबला करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मैडागास्कर को लगभग हर साल आने वाले चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद करेगा।’’

सीडीआरआई एक वैश्विक साझेदारी है, जिसका लक्ष्य जलवायु और आपदा जोखिम रोधी बुनियादी ढांचा प्रणाली को बढ़ावा देना है।

मैडागास्कर में भारतीय मूल के 17,500 से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर गुजरात से हैं।

भारत मैडागास्कर को न सिर्फ एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय साझेदार, बल्कि ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं संवृद्धि) के सहयोगी समुद्री विजन में एक अहम भूमिका निभाने वाला देश भी मानता है।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)