महाराष्ट्र: नासिक जिले में हाइड्रोजन सिलिंडर से लदे ट्रक में आग लगी, कोई हताहत नहीं |

महाराष्ट्र: नासिक जिले में हाइड्रोजन सिलिंडर से लदे ट्रक में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र: नासिक जिले में हाइड्रोजन सिलिंडर से लदे ट्रक में आग लगी, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : October 8, 2022/8:57 pm IST

नासिक (महाराष्ट्र), आठ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में मनमाड-मालेगांव मार्ग पर शनिवार को हाइड्रोजन सिलेंडर से लदे एक ट्रक में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर में मनमाड के पास हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि 200 हाइड्रोजन गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक का एक अगला टायर कंडागांव फाटा के पास फट गया। उन्होंने कहा कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक के सिलिंडर में आग लग गई और एक के बाद एक विस्फोट होने लगा। अधिकारी ने बताया कि वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

सिलिंडर फटने से इलाके में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि पुलिस, दमकल और अन्य एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंच गईं, लेकिन विस्फोट के कारण वाहन के पास नहीं जा सकीं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सड़क पर दो किलोमीटर तक वाहनों की आवाजाही रोक दी। उन्होंने कहा कि तीन से चार घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

भाषा सुरभि माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers