गुजरात में भारी बारिश से जलभराव, सूरत के महुवा तालुका में 30 घंटों में हुई 302 मिलीमीटर बारिश |

गुजरात में भारी बारिश से जलभराव, सूरत के महुवा तालुका में 30 घंटों में हुई 302 मिलीमीटर बारिश

गुजरात में भारी बारिश से जलभराव, सूरत के महुवा तालुका में 30 घंटों में हुई 302 मिलीमीटर बारिश

:   Modified Date:  July 28, 2023 / 05:45 PM IST, Published Date : July 28, 2023/5:45 pm IST

अहमदाबाद, 28 जुलाई (भाषा) गुजरात के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक बीते 30 घंटों में हुई बारिश से जलभराव हो गया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने सूचना दी की इस अवधि में 19 तालुकाओं में 100 मिलीमीटर(मिमी) से अधिक बारिश हुई।

अधिकारियों ने बताया कि सूरत के महुवा तालुका में बृहस्पतिवार सुबह छह बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक 302 मिमी बारिश हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को छोटाउदेपुर, पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा, भरूच और वलसाड जिले में अलग-अलग स्थानों पर ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ का पूर्वानुमान लगाया है।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार से हुई बारिश के कारण मध्य गुजरात के छोटाउदेपुर जिले के बोदेली तालुका और दक्षिण गुजरात के सूरत जिले के बारदोली तालुका के विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया। इसके साथ ही वडोदरा के कर्जन तालुका के निचले इलाके जलमग्न हो गए।

महुवा के बाद नवसारी जिले के नवसारी तालुका में 271 मिमी बारिश हुई। वहीं, डांग जिले के सुबीर में 196 मिमी, सूरत के बारदोली में 201 मिमी, नवसारी के जलालपोर में 186 मिमी, वलसाड के कपराडा में 182 मिमी, तापी जिले के सोनगढ़ में 179 मिमी, वलसाड के उमरगाम में 167 मिमी, छोटाउदेपुर के पावी-जेतपुर में 175 मिमी तथा छोटाउदेपुर के बोडेली में 146 मिमी और पंचमहाल के जम्बुघोड़ा में 107 मिमी बारिश हुई।

अधिकारियों ने आईएमडी द्वारा आज जारी पूर्वानुमान के हवाले से बताया कि गुजरात के कुछ हिस्सों में शनिवार और रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

भाषा

अभिषेक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)