ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से अखिल गिरि की टिप्पणी को लेकर राष्ट्रपति से मांगी माफी |

ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से अखिल गिरि की टिप्पणी को लेकर राष्ट्रपति से मांगी माफी

ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से अखिल गिरि की टिप्पणी को लेकर राष्ट्रपति से मांगी माफी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : November 14, 2022/6:40 pm IST

कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी अखिल गिरि की विवादास्पद टिप्पणी की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से उनसे माफी मांगी।

बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति के प्रति उनके मन में गहरा सम्मान है और उनकी पार्टी ने गिरि को भविष्य में अपमानजनक टिप्पणी करने के विरूद्ध चेताया है।

बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अखिल गिरि की टिप्पणी की निंदा करती हूं। अखिल ने जो किया है, वह गलत है। हम ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करते। मैं अपनी पार्टी की ओर से माफी मांगती हूं, क्योंकि वह मेरे पार्टी सहयोगी हैं। पार्टी पहले ही अखिल गिरि को आगाह कर चुकी है।’’

किसी की ओर अंगुली उठाये बगैर मुख्यमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि गिरि को अतीत में ‘डारकाक’ (कौआ) कहा गया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की शक्ल-सूरत पर टिप्पणी को लेकर हाल में गिरि की कड़ी आलोचना हुई है।

गिरि ने अपनी टिप्पणी का वीडियो वायरल हो जाने के बाद इसको लेकर माफी मांगी थी।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers