मांडविया ने देशवासियों से कोविड-19 टीका लगवा मोदी के जन्मदिन पर उन्हें उपहार देने की अपील की |

मांडविया ने देशवासियों से कोविड-19 टीका लगवा मोदी के जन्मदिन पर उन्हें उपहार देने की अपील की

मांडविया ने देशवासियों से कोविड-19 टीका लगवा मोदी के जन्मदिन पर उन्हें उपहार देने की अपील की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : September 16, 2021/7:04 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को देशवासियों से अपील की कि वे अपने परिजन एवं प्रियजन को टीका लगवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन का उपहार दें।

मांडविया ने ट्वीट किया , ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके लिए नि:शुल्क टीका मुहैया कराकर देश को सौगात दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सबके प्रिय प्रधानमंत्री जी का कल जन्मदिन है, आइए ‘वैक्सीन सेवा’ कर उन अपनों, परिजनों और समाज के सभी तबकों को टीका लगवाने में मदद करें, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है और यह प्रधानमंत्री के लिए जन्मदिन का उपहार होगा।’’

भाजपा ने देश भर में अपनी इकाइयों से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण कराने में मदद करने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि देश में अब तक लोगों को कोविड-19 टीके की 77 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers