अब पुरुषों पर हुए यौन शोषण मामले में #MenToo कैंपेनिंग की हुई शुरुआत | #mantoo

अब पुरुषों पर हुए यौन शोषण मामले में #MenToo कैंपेनिंग की हुई शुरुआत

अब पुरुषों पर हुए यौन शोषण मामले में #MenToo कैंपेनिंग की हुई शुरुआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : October 22, 2018/10:48 am IST

नई दिल्ली। देश भर में मी टू अभियान की सफलता के बाद चिल्ड्रंस राइट्स इनिशिएटिव फॉर शेयर्ड पेरेंटिंग (क्रिस्प) ने शनिवार को मैन टू अभियान की शुरुआत की है। इस अवसर पर . क्रिस्प के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार वी ने कहा कि समूह लैंगिक तटस्थ कानूनों के लिए लड़ेगा और लोगों को न्याय दिलाने में मदद करेगा। 

ये भी पढ़ें –तैयार हो गई बिना इंजन वाली ट्रेन-18,अगले साल से दौड़ेगी पटरी पर

ज्ञात हो कि #MeToo की तर्ज पर 15 लोगों के ग्रुप ने  मैन टू कैंपनिंग  की शुरुआत की है।इस ग्रुप में  फ्रांस के एक पूर्व राजनयिक भी शामिल हैं जिन्हें 2017 में यौन उत्पीड़न के एक मामले में अदालत ने बरी कर दिया गया था। उन पर अपनी बेटी के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। 

ये भी पढ़ें –हाईकोर्ट का फैसला, लिव-इन में रहने के बाद शादी के वादे से मुकरना अपराध

पत्रकारों से बात करते हुए बाद में उन्होंने कहा कि मी टू में जहां पीड़िताएं दशकों पहले हुए यौन उत्पीड़न की बात बता रही हैं, वहीं इसके विपरीत मैन टू आंदोलन में हालिया घटनाओं को उठाया जाएगा।

वेब डेस्क IBC24

 

 
Flowers