मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर |

मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर

मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : April 16, 2022/8:11 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ आठ-दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत आएंगे और दोनों देशों के बीच जीवंत संबंधों को और मजबूती देने का प्रयास करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा की औपचारिक घोषणा करते हुए शनिवार को कहा कि जगन्नाथ नयी दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा गुजरात और वाराणसी भी जाएंगे।

मंत्रालय ने कहा है कि 17 से 24 अप्रैल तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान जगन्नाथ के साथ उनकी पत्नी कबिता जगन्नाथ के अलावा एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘साझे इतिहास, संस्कृति और साझी विरासत के कारण भारत और मॉरीशस के बीच अनोखे संबंध हैं। (जगन्नाथ की) आगामी यात्रा जीवंत द्विपक्षीय संबंधों को आगे भी मजबूत करेगी।’’

बयान में कहा गया है कि जगन्नाथ 19 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में ‘डब्ल्यूएचओ-ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसीन’ की आधारशिला रखे जाने से जुड़े समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हिस्सा लेंगे। वह अगले दिन (20 अप्रैल) गांधीनगर में ‘ग्लोबल आयुष इंवेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट’ में भी शिरकत करेंगे।

बयान के अनुसार, ‘‘मॉरीशस के प्रधानमंत्री (जगन्नाथ) गुजरात और नयी दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा वाराणसी भी जाएंगे।’’

भाषा

सुरेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)