मेवानी ने कोकराझार में विधिक औपचारिकताएं पूरी की, गुजरात रवाना होंगे |

मेवानी ने कोकराझार में विधिक औपचारिकताएं पूरी की, गुजरात रवाना होंगे

मेवानी ने कोकराझार में विधिक औपचारिकताएं पूरी की, गुजरात रवाना होंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : April 30, 2022/7:45 pm IST

कोकराझार, 30 अप्रैल (भाषा) गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने शनिवार को कोकराझार की अदालत में जमानत संबंधी लंबित औपचारिकताएं पूरी कीं और उम्मीद है कि वह गुवाहाटी जाने के बाद अपने गृह राज्य वापस लौटेंगे। मेवानी गुजरात में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे जिन्होंने उनकी रिहाई की मांग का समर्थन किया था।

गुजरात के निर्दलीय विधायक मेवानी ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि यह ‘‘शर्मनाक है कि श्रद्धेय वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की धरती पर उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए।’’

मेवानी को कोकराझार की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक ट्वीट से संबंधित एक मामले में सोमवार को जमानत दे दी थी। हालांकि इसके तुरंत बाद उन्हें एक महिला पुलिस अधिकारी के इस आरोप के आधार पर फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था और बारपेटा ले जाया गया था कि उन्होंने तब उस पर हमला एवं छेड़छाड़ की जब पुलिस का एक दल उन्हें ले जा रहा था।

बारपेटा जिला न्यायाधीश ने शुक्रवार को मेवानी को जमानत दे दी थी और कथित हमले के मामले में ‘‘झूठी प्राथमिकी’’ दर्ज करने के लिए असम पुलिस की खिंचाई की थी। मेवानी मूल जमानत की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए आज सुबह कोकराझार आए थे।

उन्होंने शहर छोड़ने के लिए अदालत की अनुमति भी ली, क्योंकि उनकी जमानत शर्तों में से एक अदालत के अधिकार क्षेत्र की सीमा के भीतर रहना भी शामिल था। उनके वकील ने कहा, ‘‘कोकराझार जमानत आदेश से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और मेवानी गुजरात रवाना होने से पहले गुवाहाटी जाएंगे।’’

मेवानी ने कहा, ‘‘यह मुझे परेशान करने के लिए एक षड्यंत्र था और इस उद्देश्य के लिए एक महिला अधिकारी का इस्तेमाल करना उनकी कायरता को दर्शाता है और यह राज्य की संस्कृति के खिलाफ है।’’

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे भाजपा नेतृत्व का हाथ था और सवाल किया, ‘‘असम पुलिस अचानक मुझे क्यों गिरफ्तार करेगी, मामले दर्ज करेगी, हिरासत का अनुरोध करेगी, जमानत अर्जी का पुरजोर विरोध करेगी?’’

दलित नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें उनके राजनीतिक आकाओं से निर्देश मिले थे।’’

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)