वर्ष 2014-21 के बीच आयुष उत्पादों के 1,400 से अधिक भ्रामक विज्ञापन के संबंध में शिकायत मिली:सरकार |

वर्ष 2014-21 के बीच आयुष उत्पादों के 1,400 से अधिक भ्रामक विज्ञापन के संबंध में शिकायत मिली:सरकार

वर्ष 2014-21 के बीच आयुष उत्पादों के 1,400 से अधिक भ्रामक विज्ञापन के संबंध में शिकायत मिली:सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : March 22, 2022/10:52 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) उपभोक्ता मामलों के विभाग की वेबसाइट पर वर्ष 2014-21 के बीच आयुष उत्पादों एवं सेवाओं के भ्रामक विज्ञापनों के संबंध में 1,400 से अधिक शिकायतें मिली हैं। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा कि आयुष उत्पादों के संदिग्ध दावों और भ्रामक विज्ञापनों के मामले केंद्र सरकार के संज्ञान में आए हैं।

सोनोवाल ने जवाब में कहा कि उपभोक्ता मामले विभाग के भ्रामक विज्ञापन के खिलाफ शिकायत पोर्टल (जीएएमए) पर अप्रैल 2014 से जुलाई 2021 तक आयुष उत्पादों और सेवाओं के बारे में 1,416 भ्रामक विज्ञापन की जानकारी दर्ज की गई हैं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers