मुंबई पुलिस ने बस्ती में वाणिज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त को गिरफ़्तार किया |

मुंबई पुलिस ने बस्ती में वाणिज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त को गिरफ़्तार किया

मुंबई पुलिस ने बस्ती में वाणिज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त को गिरफ़्तार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : April 6, 2022/12:45 am IST

बस्ती (उप्र), पांच अप्रैल (भाषा) वाणिज्यकर विभाग में तैनात सहायक आयुक्त (प्रवर्तन) आशुतोष मिश्रा को मुम्बई पुलिस की खुफिया टीम ने मंगलवार को बस्ती में गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बस्ती सदर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आलोक प्रसाद ने बताया कि एक मामले में सहायक आयुक्त आशुतोष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मिश्रा से दो घंटे पूछताछ की गई और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस मिश्रा को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी, जहां से उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आशुतोष मिश्रा का रिश्तेदार सौरभ तिवारी महाराष्ट्र कैडर का भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का अधिकारी है, जो एक आपराधिक मामले में फरार है। उपरोक्त मामले में मुम्बई पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की जिसमें फरार आईपीएस सौरभ तिवारी और बस्ती में तैनात मिश्रा का नाम शामिल है। इसी सिलसिले में मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है। ट्रांजिट रिमांड पर मुम्बई पुलिस मिश्रा को अपने साथ ले जाएगी।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers