राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी ने सिंगापुर न्यायिक कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए |

राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी ने सिंगापुर न्यायिक कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी ने सिंगापुर न्यायिक कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

:   Modified Date:  September 8, 2023 / 04:17 PM IST, Published Date : September 8, 2023/4:17 pm IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) भारत की राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी ने न्यायिक शिक्षा और अनुसंधान में सहयोग के लिए शुक्रवार को सिंगापुर न्यायिक कॉलेज के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

उच्चतम न्यायालय के एक अधिकारी ने कहा, “भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, जो राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के अध्यक्ष भी हैं और सिंगापुर के प्रधान न्यायाधीश सुंदरेश मेनन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के समय मौजूद थे।’’

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

भारत और सिंगापुर ने न्यायिक सहयोग पर बृहस्पतिवार को एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के प्रधान न्यायाधीश समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के गवाह बने।

इससे पहले, न्यायमूर्ति मेनन ने भारत का दौरा किया था और वह तीन फरवरी को भारत के उच्चतम न्यायालय की पीठ में भी बैठे थे।

भाषा अविनाश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)