दूसरे चरण के चुनाव में शाम 7 बजे तक करीब 61 प्रतिशत मतदान : निर्वाचन आयोग |

दूसरे चरण के चुनाव में शाम 7 बजे तक करीब 61 प्रतिशत मतदान : निर्वाचन आयोग

दूसरे चरण के चुनाव में शाम 7 बजे तक करीब 61 प्रतिशत मतदान : निर्वाचन आयोग

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 10:08 PM IST, Published Date : April 26, 2024/10:08 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम सात बजे तक 60.96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

आयोग ने मतदान को ‘शांतिपूर्ण’ बताया। पिछले लोकसभा चुनाव (2019) के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 95 क्षेत्रों में 67.6 प्रतिशत मतदान हुआ था।

माना जाता है कि तेज गर्मी के कारण दोनों चरणों में कई लोग मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचे।

पहले चरण के चुनाव में 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2019 के चुनाव के पहले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान रहा था।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान अब पूरा हो गया है।

गर्मी को देखते हुए बिहार के बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय शाम छह बजे तक बढ़ा दिया गया था। मतदाताओं की सुविधा के लिए शामियाना, पेयजल, चिकित्सा किट और पंखे सहित कई इंतजाम किए गए थे।

आम तौर पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है, लेकिन यह इलाकों, सूर्यास्त के समय और सुरक्षा स्थिति जैसे कारकों पर भिन्न होता है।

आयोग ने कहा कि दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के बस्तर और कांकेर निर्वाचन क्षेत्रों के 46 गांवों के मतदाताओं ने पहली बार अपने गांव में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान किया।

क्रिकेट हस्तियों अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और जवगल श्रीनाथ को बेंगलुरु के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान करते देखा गया।

भाषा अविनाश नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers