जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने के मामले में नेपाली नागरिक को पांच साल जेल की सजा |

जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने के मामले में नेपाली नागरिक को पांच साल जेल की सजा

जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने के मामले में नेपाली नागरिक को पांच साल जेल की सजा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : April 22, 2022/10:06 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने के आरोप में एक विशेष एनआईए अदालत ने एक नेपाली नागरिक को पांच साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और उस पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मामला 2014 का है जब आईजीआई हवाई अड्डे से राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारियों ने 49,88,000 रुपये के जाली भारतीय नोट जब्त किये थे। उसी साल राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस मामले को पुनः दर्ज किया था। इस मामले में 2015 में दोनों आरोपियों के विरुद्ध एक आरोप पत्र दायर किया गया था।

बाद में नवंबर 2017 में तीन आरोपियों के विरुद्ध एक पूरक आरोप पत्र दायर किया गया। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल अप्रैल में नई दिल्ली स्थित विशेष एनआईए अदालत ने इस मामले में नेपाल के बारा के निवासी अबी मोहम्मद अंसारी को दोषी ठहराया था।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)