बंगाल में स्कूल वर्दी पर लगने वाला नया लोगो सरकार से संबंधित है, टीएमसी से नहीं: ममता |

बंगाल में स्कूल वर्दी पर लगने वाला नया लोगो सरकार से संबंधित है, टीएमसी से नहीं: ममता

बंगाल में स्कूल वर्दी पर लगने वाला नया लोगो सरकार से संबंधित है, टीएमसी से नहीं: ममता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : March 24, 2022/1:01 am IST

कोलकाता, 23 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि सभी सरकारी स्कूलों के लिए नई वर्दी में एक जैसा नया प्रतीक चिन्ह (लोगो) पश्चिम बंगाल से संबंधित है न कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बिस्वा बांग्ला’ लोगो साबित करेगा कि वर्दी राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई है।

अधिकारियों ने फैसला किया है कि पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नीले और सफेद रंग की एक समान वर्दी होगी, और पोशाक में राज्य सरकार का ‘बिस्वा बांग्ला’ लोगो होगा। जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फिलहाल सभी स्कूलों की अलग-अलग रंग की वर्दी है।

इस मुद्दे का पहली बार जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘यह (नई वर्दी) निजी स्कूलों के लिए नहीं है, बल्कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों के लिए है। हम मुफ्त में वर्दी उपलब्ध कराते हैं। लोगो साबित करेगा कि राज्य सरकार ने वर्दी दी है।’

उन्होंने कहा, “यह सरकार का ब्रांड है। किसी ने अदालत में जाकर कहा कि यह टीएमसी का लोगो है। मैं अदालती मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहती।”

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)