एनआईए ने आईएसआईएस के दो आतंकवादियों के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया |

एनआईए ने आईएसआईएस के दो आतंकवादियों के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया

एनआईए ने आईएसआईएस के दो आतंकवादियों के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : March 12, 2022/1:35 am IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारत के खिलाफ हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए देश के मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें भर्ती करने की आतंकी संगठन आईएसआईएस की साजिश में कथित तौर पर संलिप्तत रहने को लेकर दो लोगों के खिलाफ शुक्रवार को पूरक आरोप पत्र दायर किया। एनआईए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनआईए ने नयी दिल्ली के पटियाला हाउस में स्थित विशेष अदालत में दाखिल पूरक आरोप पत्र में अफशान परवेज जराबी और तौहीद लतीफ सोफी को नामजद किया है, दोनों ही जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले हैं। दोनों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।

एनआईए द्वारा पिछले साल जून में दर्ज किया गया यह मामला प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) द्वारा भारत के खिलाफ हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए प्रभावशाली मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें भर्ती करने की साजिश रचने से संबंधित है।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)