'विरासत गलियारा परियोजना से जगन्नाथ मंदिर को कोई खतरा नहीं' |

‘विरासत गलियारा परियोजना से जगन्नाथ मंदिर को कोई खतरा नहीं’

'विरासत गलियारा परियोजना से जगन्नाथ मंदिर को कोई खतरा नहीं'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : April 26, 2022/2:29 am IST

पुरी, 25 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के पुरी में एक विरासत गलियारे के लिए चल रहे काम से जगन्नाथ मंदिर को नुकसान पहुंचने संबंधी दावों के बीच तटीय शहर के शाही परिवार से जुड़े गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब ने सोमवार को आश्वासन दिया कि 12वीं शताब्दी के तीर्थस्थल को ऐसा कोई जोखिम नहीं है।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष देब ने लोगों से परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए राज्य सरकार को सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ”मंदिर सुरक्षित है… विरासत गलियारा परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।”

भाषा शफीक पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers