सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की |

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

:   Modified Date:  May 18, 2024 / 09:01 PM IST, Published Date : May 18, 2024/9:01 pm IST

श्रीनगर, 18 मई (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिन्द्र कुमार ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी ग्रिड की समीक्षा की।

सेना की उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिन्द्र कुमार ने चिनार कोर के कमांडर के साथ विक्टर फोर्स का दौरा कर मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।”

विक्टर फोर्स दक्षिण कश्मीर में स्थित सेना का आतंकवाद रोधी बल है।

सेना ने कहा कि उत्तरी कमान के कमांडर को आतंकवाद रोधी ग्रिड और बल की परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।

सेना ने कहा कि सैन्य कमांडर ने सैनिकों को सभी आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए परिचालन तत्परता की उच्च स्थिति में रहने के लिए प्रेरित किया और उनके उच्च मनोबल और सतर्कता के लिए उनकी सराहना की।

भाषा प्रशांत नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers