ओडिशा: पटनायक ने कोरापुट में करोड़ों रुपये की परियोजनाएं शुरू कीं |

ओडिशा: पटनायक ने कोरापुट में करोड़ों रुपये की परियोजनाएं शुरू कीं

ओडिशा: पटनायक ने कोरापुट में करोड़ों रुपये की परियोजनाएं शुरू कीं

:   Modified Date:  February 4, 2023 / 12:33 AM IST, Published Date : February 4, 2023/12:33 am IST

कोरापुट (ओडिशा), तीन फरवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को कोरापुट में 200 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 1,400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पटनायक ने इसके अलावा युवाओं से राष्ट्र निर्माण में हिस्सा लेने का आह्वान किया।

पटनायक ने विक्रमदेव विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए और उसके परिसर में एक अत्याधुनिक सभागार के निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभागार में 1,000 सीटें होंगी और इसे आठ करोड़ रुपये के निवेश से बनाया जाएगा।’’

उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे व्यक्तिगत सपनों के साथ-साथ अपने परिवारों और पूरे राज्य के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करें।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers