पूर्व सेना प्रमुख सिंह ने जम्मू कश्मीर में अफस्पा हटाने में बाधा डाली : उमर अब्दुल्ला |

पूर्व सेना प्रमुख सिंह ने जम्मू कश्मीर में अफस्पा हटाने में बाधा डाली : उमर अब्दुल्ला

पूर्व सेना प्रमुख सिंह ने जम्मू कश्मीर में अफस्पा हटाने में बाधा डाली : उमर अब्दुल्ला

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 04:30 PM IST, Published Date : March 28, 2024/4:30 pm IST

सोपोर (जम्मू कश्मीर), 28 मार्च (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को भाजपा नेता जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह पर संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान सेना प्रमुख रहते हुए सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) हटाने में बाधा डालने का आरोप लगाया।

उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘गृह मंत्री (अमित शाह) को अब अफस्पा की याद आई है। जब मैं 2011 में मुख्यमंत्री था तब से ही मैंने इसके (अफस्पा को हटाने) लिए लड़ाई लड़ी है। इसका विरोध कहां से हुआ? यह जनरल वी के सिंह थे (जिन्होंने विरोध किया) और जब मैं मुख्यमंत्री था तब सिंह सेना प्रमुख थे। सिंह उनके (शाह) मंत्रिमंडलीय सहयोगी हैं।’’

नेकां नेता ने कहा, ‘‘शाह साहब, उनसे (सिंह से) पूछें कि उन्होंने अफस्पा हटाने की प्रक्रिया क्यों रोक दी। तब उन्होंने बाधा क्यों डाली? उन्होंने ऐसा क्यों कहा था कि सेना इसे स्वीकार नहीं करेगी? आज आप लोगों को मूर्ख बना रहे हैं कि आप अफस्पा हटा देंगे।’’

नेकां नेता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को पहले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनता की आवाजाही को आसान बनाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अफस्पा के बारे में हम बाद में देखेंगे, लेकिन कम से कम राजमार्ग पर लोगों की आवाजाही तो आसान कर दीजिए और इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे। फिलहाल, सेना के जवानों को हमारे वाहनों को रोकने, राजमार्ग पर हमें परेशान करने से रोकें। तब हम मान लेंगे कि आप अफस्पा हटा सकते हैं।’’

भाषा

शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers