चमोली में आंधी-तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आकर एक की मौत |

चमोली में आंधी-तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आकर एक की मौत

चमोली में आंधी-तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आकर एक की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : April 19, 2022/10:48 pm IST

गोपेश्वर (उत्तराखंड),19 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र में मंगलवार को तेज आंधी और तूफान के दौरान गिरे पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हादसा दोपहर बाद ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगासू में हुआ, जहां एक शेड के नीचे तीन व्यक्ति खड़े थे और तभी अचानक आई तेज आंधी और तूफान के कारण पास में मौजूद एक पेड़ अचानक उखड़कर शेड पर आ गिरा।

घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान लंगासू निवासी 55 वर्षीय गिरीश डिमरी के रूप में हुई हैं। घायल भी स्थानीय निवासी ही है जिसका उपचार किया जा रहा है।

चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि पेड़ को मार्ग से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है। आंधी-तूफान के कारण पूरे क्षेत्र में बिजली भी चली गई है।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)