कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने ‘काला दिवस’ मनाया | Organisations representing Kashmiri Pandits celebrate 'Black Day'

कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने ‘काला दिवस’ मनाया

कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने ‘काला दिवस’ मनाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : July 13, 2021/3:03 pm IST

जम्मू, 13 जुलाई (भाषा) विस्थापित कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने 13 जुलाई को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाया और जम्मू में प्रदर्शन किया।

कश्मीर में राजनीतिक दलों ने इस दिन को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया। वहीं, प्रदर्शन करने वाले कश्मीरी पंडितों ने कहा कि यह दिन उन्हें 1931 में कश्मीर में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर आगजनी, लूट और सांप्रदायिक नरसंहार के कुख्यात प्रकरण की याद दिलाता है।

कश्मीर में 13 जुलाई को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1931 में डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की सेना की गोलीबारी में 22 लोग मारे गए थे। विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करने वाले संगठनों में ऑल स्टेट कश्मीरी पंडित कॉन्फ्रेंस, पनुन कश्मीर, ऑल पार्टी माइग्रेंट को-आर्डिनेशन कमेटी, ऑल इंडिया कश्मीरी समाज, यूथ ऑल इंडिया कश्मीरी समाज, ऑल इंडिया कश्मीरी पंडित कॉन्फ्रेंस और रूट्स इन कश्मीर थे।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)