केरल में चुनाव संहिता के उल्लंघन की दो लाख से अधिक शिकायतें मिलीं |

केरल में चुनाव संहिता के उल्लंघन की दो लाख से अधिक शिकायतें मिलीं

केरल में चुनाव संहिता के उल्लंघन की दो लाख से अधिक शिकायतें मिलीं

:   Modified Date:  April 20, 2024 / 09:42 PM IST, Published Date : April 20, 2024/9:42 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 20 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से छह दिन पहले तक केरल में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में कुल 2,09,661 शिकायतें मिल चुकी हैं, जिनमें से 2,06,152 में कार्रवाई की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कौल ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

आयोग द्वारा स्थापित मोबाइल ऐप ‘सीविजिल’ के माध्यम से ये शिकायतें मिली हैं।

कौल ने एक बयान में कहा कि 16 से 20 अप्रैल तक शिकायतें मिलीं और 426 पर फिलहाल कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि ‘सीविजिल’ के माध्यम से प्राप्त अधिकांश शिकायतें अनधिकृत पोस्टर, बैनर, बोर्ड, दीवार पर लेखन, अनिवार्य जानकारी के बिना पोस्टर लगाने, संपत्ति की तोड़फोड़, अनधिकृत वित्तीय लेनदेन, बिना अनुमति के वाहनों का उपयोग, शराब वितरण, उपहार बांटने, हथियार दिखाने और नफरत बयानबाजी से संबंधित थीं।

बयान में कहा गया है कि कुल प्राप्त शिकायतों में से 3,083 को निराधार बताकर खारिज कर दिया गया।

भाषा जोहेब माधव

माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)