दिल्ली हवाईअड्डे पर कोरियाई नागरिक के पास से तीन लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की नकदी बरामद |

दिल्ली हवाईअड्डे पर कोरियाई नागरिक के पास से तीन लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की नकदी बरामद

दिल्ली हवाईअड्डे पर कोरियाई नागरिक के पास से तीन लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की नकदी बरामद

:   Modified Date:  May 5, 2024 / 05:26 PM IST, Published Date : May 5, 2024/5:26 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने रविवार को एक कोरियाई नागरिक के पास से तीन लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की नकदी बरामद करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सीआईएसएफ के अधिकारी के मुताबिक कोरियाई नागरिक थाई एयरवेज की उड़ान से बैंकॉक जा रहा था और उसे रात करीब एक बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच के दौरान रोक लिया गया। कोरियाई नागरिक के सामान की तलाशी लेने पर उसमें से 3.39 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 2.80 करोड़ रुपये) की नकदी बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ ने कोरियाई नागरिक और नकदी को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया क्योंकि वह इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने का कोई वैध कारण या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

भाषा

रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers