आंध्र प्रदेश के लोग वाईएसआरसीपी को हराने के लिए पूरी तरह तैयार: एन चंद्रबाबू नायडू |

आंध्र प्रदेश के लोग वाईएसआरसीपी को हराने के लिए पूरी तरह तैयार: एन चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के लोग वाईएसआरसीपी को हराने के लिए पूरी तरह तैयार: एन चंद्रबाबू नायडू

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 01:21 AM IST, Published Date : March 29, 2024/1:21 am IST

हैदराबाद/राप्टाडू (आंध्र प्रदेश), 28 मार्च (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में लोग आगामी चुनावों में वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी को हराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

राप्टाडू में विपक्षी नेता ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री रेड्डी का ‘मेमंता सिद्धम’ चुनाव प्रचार बस यात्रा एक ‘विफलता’ है और उन्होंने लोगों से राज्य के पुनर्निर्माण के लिए तेदेपा, भाजपा और जनसेना का समर्थन करने का आग्रह किया।

नायडू ने अपने प्रजागलम चुनाव प्रचार दौरे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी का अहंकार 13 मई (चुनाव के दिन) के बाद टूट जाएगा।’’

आंध्र प्रदेश में 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए चुनाव 13 मई को होने हैं और वोटों की गिनती चार जून को होनी है।

भाषा संतोष शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)