PIB Fact Check told viral message of unemployment allowance to be fake

बेरोजगारों को हर महीने 6000 रुपए दे रही मोदी सरकार? जानिए इस वायरल दावे की हकीकत

बेरोजगारों को हर महीने 6000 रुपए दे रही मोदी सरकार? PIB Fact Check told viral message of unemployment allowance to be fake

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : June 7, 2022/10:14 pm IST

नई दिल्लीः Viral message of unemployment allowance सोशल मीडिया में हर रोज कई तरह के खबरें वायरल होती रहती है। इन सभी विश्वास करना घातक साबित होता है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000 रुपए भत्ता दे रही है।

Read more :  अपनी ही पार्टी से नाराज हुए ये कांग्रेस नेता, भाजपा को समर्थन देने का किया ऐलान, प्रियंका गांधी को लिखा पत्र 

Viral message of unemployment allowance केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिए जाने वाले बेरोजगारी भत्ते की वायरल मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है. फर्जी खबरों की सत्यता जांच करने वाली प्रमुख सरकारी एजेंसी ने इस वायरल दावे को फेक करार दिया है। पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000 रुपए का भत्ता दे रही है। यह मैसेज फर्जी है। भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें।

Read more :  JIO ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! सिर्फ 399 रुपये में मिलेगा 3300GB डेटा, जानिए इस खास प्लान के बारे में 

इस तरह की फर्जी मैसेज से रहे सावधान

पीआईबी ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करके बताया है कि यह वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी है। भारत सरकार पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना के नाम पर किसी तरह का बेरोजगारी भत्ता नहीं बांट रही है। इस वायरल मैसेज पर भेजे गए लिंक पर भूलकर भी न क्लिक करें। इस पर क्लिक करके सभी जानकारी फिल करने पर आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।