पीयूष गोयल ने जी-20 शेरपाओं की बैठक में हिस्सा लिया |

पीयूष गोयल ने जी-20 शेरपाओं की बैठक में हिस्सा लिया

पीयूष गोयल ने जी-20 शेरपाओं की बैठक में हिस्सा लिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : September 17, 2021/5:12 pm IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने जी-20 समूह के शेरपाओं की दो दिवसीय बैठक में डिजिटल माध्यम से हिस्सा लिया तथा अगले महीने इटली में होने वाले समूह के वार्षिक शिखर बैठक से पहले मसौदा ‘रोम घोषणापत्र’ को लेकर चर्चा की।

इस महीने के प्रारंभ में गोयल को जी-20 समूह के लिये भारत का शेरपा नियुक्त किया गया था।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस बैठक में कोविड-19 महामारी से उबरने, टिकाऊ विकास तथा पर्यावरण, जलवायु एवं ऊर्जा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई ।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ वाणिज्य, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री तथा जी-20 में भारत के शेरपा पीयूष गोयल ने डिजिटल माध्यम से 15 एवं 16 सितंबर को आयोजित जी-20 समूह के शेरपाओं की बैठक में हिस्सा लिया । ’’

शेरपा के रूप में नियुक्त किये जाने के बाद जी-20 समूह की बैठक में गोयल ने पहली बार हिस्सा लिया। इस बैठक की अध्यक्षता जी-20 में इटली के शेरपा राजदूत ल्वीगी माटिओलो ने की।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ बैठक का एजेंडा मसौदा रोम घोषणापत्र पर चर्चा एवं विचारों का आदान प्रदान करना था, जिसे 30 एवं 31 अक्तूबर को जी-20 समूह के नेताओं के रोम शिखर सम्मेलन मे अंगीकार किया जायेगा।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘ घोषणापत्र का मुख्य विषय कोविड-19 महामारी से उबरने एवं स्वास्थ्य, टिकाऊ विकास, पर्यावरणा, जलवायु एवं ऊर्जा, लैंगिक समानता, शिक्षा, श्रम, रोजगार, पर्यटन, संस्कृति और डिजिटल अर्थव्यवस्था थी । ’’

गोयल ने बताया कि भारत नेताओं के सार्थक एवं संतुलित बयान को लेकर चर्चा में रचनात्मक भूमिका निभायेगा ।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से ही जी-20 शिखर बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं ।

भाषा दीपक

दीपक सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)