कृपया घर से निकलें और मतदान करें: वित्त मंत्री सीतारमण ने मतदाताओं से की अपील |

कृपया घर से निकलें और मतदान करें: वित्त मंत्री सीतारमण ने मतदाताओं से की अपील

कृपया घर से निकलें और मतदान करें: वित्त मंत्री सीतारमण ने मतदाताओं से की अपील

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 10:40 AM IST, Published Date : April 26, 2024/10:40 am IST

बेंगलुरु, 26 अप्रैल (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोगों से मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें बढ़ते तापमान के बावजूद अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करना चाहिए।

कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य सीतारमण ने बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जयनगर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान जारी है।

सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी लोग अपने घरों से निकलें और वोट डालें। बेंगलुरु में आज गर्मी हो सकती है लेकिन बाहर निकलना अहम है। अपने समय के अनुसार कृपया आएं और मतदान करें।’’

दिन चढ़ने के साथ ही तापमान बढ़ने की आशंका के मद्देनजर मतदान के शुरुआती घंटों में तेजी से मतदान हुआ।

कर्नाटक में शुक्रवार को 14 लोकसभा सीट पर पहले दौर के चुनाव में मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

कर्नाटक में पहले दौर के मतदान में कुल 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 226 पुरुष और 21 महिलाएं हैं। इन सीटों पर 30,602 मतदान केंद्रों में 2.88 करोड़ से अधिक लोग मतदान के पात्र हैं।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers