प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी का दौरा करेंगे |

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी का दौरा करेंगे

:   Modified Date:  March 8, 2024 / 09:11 PM IST, Published Date : March 8, 2024/9:11 pm IST

कोलकाता, आठ मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तरी पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे। इस माह यह उनकी तीसरी पश्चिम बंगाल यात्रा होगी।

इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री सिलीगुड़ी में 4500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे। सिलीगुड़ी इस क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है।

एक सरकारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री रेलवे लाइन विद्युतीकरण की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिनसे उत्तरी पश्चिमी बंगाल और आसपास के क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे।

प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में 3100 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

एक भाजपा नेता ने कहा, ‘‘सरकारी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री सिलीगुड़ी के कवाखाली मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे।’’

इस माह पिछली दो यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री दक्षिणी पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों– हुगली, नादिया और उत्तरी 24 परगना गये थे जहां तृणमूल की मजबूत पकड़ मानी जाती है।

भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तरी पश्चिमी बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया था। प्रधानमंत्री शनिवार को इसी क्षेत्र की यात्रा करेंगे।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)