लाल किले से पीएम मोदी ने बताया, देश में कब आएगी कोरोना वैक्सीन..देखिए | PM Modi told from Red Fort, when will the corona vaccine arrive in the country .. See

लाल किले से पीएम मोदी ने बताया, देश में कब आएगी कोरोना वैक्सीन..देखिए

लाल किले से पीएम मोदी ने बताया, देश में कब आएगी कोरोना वैक्सीन..देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : August 15, 2020/8:16 am IST

नई दिल्‍ली। भारत के 74वें स्‍वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के असर को भी महसूस किया। उन्‍होंने याद किया उन बच्‍चों के चेहरों को जो हर साल यहां दिखते थे। लेकिन इसके बाद उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि कोरोना वैक्‍सीन की की तैयारी पूरी तेजी पर है, वैज्ञानिकों के हरी झंडी दिखाते ही इसका उत्‍पादन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक ऋषि-मुनियों की तरह लगे हुए हैं। देश को जल्द कोरोना वैक्सीन मिलेगी।

ये भी पढ़ें:आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम, दो महिला समेत 4 लोगों की मौत, इलाके में दहशत

स्‍वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे वैज्ञानिक ऋषि-मुनियों की तरह जी जान से जुटे हुए हैं। बड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत में तीन-तीन वैक्सीन टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में है। वैज्ञानिकों से जब हरी झंडी मिल जाएगी और उसकी तैयारियां पूरी तरह तैयार है। तेजी से उत्पादन के साथ वैक्सीन हर भारतीय के पास कम से कम समय में कैसे पहुंचे, उसका रूपरेखा भी तैयार है।

ये भी पढ़ें:सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ी भाषा को 8वीं अनुसूची में शाम…

उन्‍होंने कोरोना वॉरियर्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं।’

ये भी पढ़ें: मोबाइल पर फैमिली पिक रखना हुआ खतरनाक ! हैकर्स फोटो …

जब कोरोना शुरू हुआ था तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी। आज देश में 1,400 से ज्यादा लैब हैं। आपदा को अवसर में बदलने के अपनी सोच के क्रम में पीएम मोदी ने ऐलान किया, ‘आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा। आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्‍थ आईडी में समाहित होगी।’