प्रधानमंत्री ने बसवेश्वर की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि,अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती की शुभकामनाएं |

प्रधानमंत्री ने बसवेश्वर की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि,अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने बसवेश्वर की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि,अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती की शुभकामनाएं

:   Modified Date:  May 10, 2024 / 10:03 AM IST, Published Date : May 10, 2024/10:03 am IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह न्यायपूर्ण और समृद्ध समाज के उनके (बसवेश्वर) सपनों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

बसवेश्वर लैंगिक और जातिगत भेदभाव के खिलाफ थे। उन्हें लिंगायतवाद के उदय का मुख्य प्रेरक शक्ति माना जाता है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं बसव जयंती के विशेष अवसर पर जगद्गुरु बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके आदर्श लाखों लोगों के जीवन को रोशन करते हैं। हम न्यायपूर्ण और समृद्ध समाज के उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’

प्रधानमंत्री ने अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं।

एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘देश के समस्त परिवारजनों को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं। परोपकार के लिए प्रेरित करने वाला यह पावन अवसर आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए, यही कामना है।’

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘देश के समस्त परिवारजनों को भगवान परशुराम जयंती की असीम शुभकामनाएं। उनके आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार हो।’

भाषा ब्रजेन्द्र शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers