भड़काऊ बयान देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया: बोम्मई |

भड़काऊ बयान देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया: बोम्मई

भड़काऊ बयान देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया: बोम्मई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : April 12, 2022/4:33 pm IST

मंगलुरु, 12 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि पुलिस को उन लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई निर्देश दिए गए हैं जो समाज में दरार पैदा करने के लिए भड़काऊ बयान देते हैं।

बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था और शांति बरकरार रखना सरकार का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में धर्मों के बीच कोई सीधा संघर्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ संगठन और उनके नेता शांतिपूर्ण वातावरण को खराब करने के लिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए कदम उठाने पर पुलिस महानिदेशक ने सभी जिला उपायुक्तों के साथ सोमवार को चर्चा की।

अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मुद्दे पर बोम्मई ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, वरिष्ठ नेता अरुण सिंह और नलिन कुमार कतील की अध्यक्षता वाली तीन टीमें पूरे राज्य का दौरा करेंगी। राज्य की कार्यकारी समिति की बैठक 16 और 17 अप्रैल को बुलाई गई है।

भाषा यश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers