पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं |

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : September 4, 2021/9:54 pm IST

चंडीगढ़, चार सितंबर (भाषा) किसानों पर हाल में करनाल और मोंगा में हुए कथित लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के आवासों का घेराव करने के लिए एकत्र हुए शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शनिवार को पानी की बौछारें छोड़ीं।

पार्टी के नेता एवं विधायक परमिंदर सिंह ढींढसा के नेतृत्व में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों को दोनों मुख्यमंत्रियों के आवास की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे और अवरोधक लगाए गए थे।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जब जबरन आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।

ढींढसा ने आज मीडिया से कहा कि वह किसानों के साथ खड़े हैं और कृषकों के हित में आवाज उठाना जारी रखेंगे।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)